‘’ अवाम के लिये अवाम की ग़ज़लें’’

भूमिका  - वो पता ढूॅढें हमारा



                      ‘’  अवाम के लिये अवाम की ग़ज़लें’’

   मीर, गालिब , निदा फ़ाज़ली और फिर दुष्यंत कुमार तक गज़लों ने एक लम्बा सफ़र तय किया है । पहले शायर बादशाहों के पनाह में रहे । उन्हें खुश करने के लिये इश्क़ , हुश्न , मय , मैख़ाना  और साक़ी पर क़सीदे काढ़ते रहे । आम आदमी के जीवन और ज़द्दोज़हद से उनका कोई मतलब नही रहा । बहुत दिनों तक यह शायरी इसी वृत्त में घूमती रही । जब शायर राज्याश्रयों से मुक्त हुये . सामंतवादी व्यवस्था का पतन हुआ तो ग़ज़लों को नया रंग मिला । कुछ शायरों ने अवाम के लिये शायरी का आग़ांज किया । कुछ ऐसे शायर हमारे सामने आये जिन्होंनें अपनी शायरी को आम जन से जोड़ने की कोशिश की । ऐसे शायरों में नज़ीर अकबरबादी और अकबर इलाहाबादी का नाम लिया जा सकता है । उसके बाद फ़िराक़ गोरखपुरी , फै़ज़ . जोश मलीहाबादी जैसे शायरों ने अपने  तेवर बदले । उन्होंने अपनी शायरी को स्थानीयता से जोड़ा । फ़िराक़ और जोश की शायरी में जहां अवधी भाषा की रंगत थी , वही फ़ैज़ में पंजाबियत थी । फै़ज़ तो बाक़ायदा इन्क़लाबी शायर थे । लोकप्रिय शायरों में साहिर , कैफ़ी आज़मी ,सरदार जाफ़री , मजरूह सुल्तानपुरी का ज़िक्ऱ किया जा सकता है । फिल्म में लिखनेवाले कतिपय शायरों ने अपनी शायरी के मयार को बनाये रखा । इन शायरों ने जहाँ अपने काव्य और कथ्य को बदला , वहीं ंपर उनके अंदाजे़- बयाँ में भी तब्दीली हुई ।
  उर्दू ग़ज़लों के साथ हिंदी ग़ज़लों का भी कारवाँ चलता रहा । हिंदी में निराला  , शमशेर बहादुर  सिंह , और त्रिलोचन ने भी ग़ज़लें लिखीं । यह अलग बात है कि ग़ज़ल उनकी मुख्य विधा नहीं थी । लेकिन दुष्यंत कुमार नें ग़ज़लों के मिज़ाज और भाषा को बदल कर रख दिया । उन्होने हुकूमत के खि़लाफ़ ग़ज़लें लिखीं और भाषा को इतना सहज बना दिया कि वह लोगों की ज़ुबान पर चढ़ जाय । उनकी ग़ज़लें समाज में बहुत लोकप्रिय हुई । विपक्ष के राजनेता उसे सत्ता के विरूद्ध इस्तेमाल करने लगे । अदम गोंडवी की ग़ज़लें दुष्यंत की ग़ज़लों की अपेक्षा ठेठ ग़ज़लें थीं । उनकी ग़ज़लों में  अवध के इलाके की धड़कन सुनाई पड़ती है ।
       ‘‘ वेा  पता ढ़ूँढ़ें हमारा ‘‘ डी एम मिश्र की  ग़ज़लों का चौथा  संग्रह है । इसके पहले उनके ग़ज़लों की किताब ‘‘  आईना -दर - आईना ‘‘ , 2016 में साया हो चुकी है। ग़ज़लों के पहले डी एम मिश्र कविता के क्षेत्र में सक्रिय थे । लेकिन बाद  में उन्होने ग़ज़लों को अपनी मुख्य विधा बनाया । ग़ज़ल , कविता से ज्यादा ताक़तवर विधा है । उसका कविता से ज़्यादा तात्कालिक प्रभाव होता है । गीत और ग़ज़ल की यहीं खूंबी है कि वह लोगों के बीच जल्दी लोकप्रिय हो जाती है ।  डी एम मिश्र की ग़ज़लों का रास्ता दुष्यंत कुमार और अदम गोंडवी के बीच से होकर जाता है । वे अवध की  उस सरज़मीं के नागरिक हैं जहाँ सौदा और चक़बस्त जैसे शायर पैदा हो चुके हैं । सरदार जाफ़री  .मजरूह सुल्तानपुरी इसी इलाके के शायर थे । अदम गोंडवी तो उनके समकालीन थे । डी एम मिश्र उसी पथ के पथिक हैं , जिस पर उनके पूर्वज शायर चल चुके है । यह शायर की क़िस्मत ही है कि उसका विकास ऐसे लोगो़ की ग़ज़लें पढ़ कर हो , जो अपनी मौजूदगी पहले दर्ज करा चुके है  ।
   डी एम मिश्र  की ग़ज़लों में किसी तरह की नज़ाकत या नफा़सत नही है और न घुमा फिरा कर बात कहने की कोशिश की गयी है । वे बिना लाग - लपेट के अपनी बात कहते हैं। उनकी ग़ज़ले आलंकारिक नहीं हैं । वे ठेठ भाषा की ग़ज़लें हैं । उन्हें हम याद रख सकते हैं । जैसा मैंने पहले कहा है कि ग़ज़लों की सबसे बड़ी खा़सियत है कि वह हमारे जुबान पर चढ़ जांय । उन्हें समझने के लिये हमें शब्दकोश न देखने पडें । वह अपनी ग़ज़लों के लिये ऐसी भाषा खोजते हैं जो जनता के बीच प्रचलित हो । कभी -कभी हमें ऐसा लग सकता है कि उनकी ग़ज़लें बेहद सरलीकृत है  , उसमें काव्य तत्व नहीं है । लेकिन जब हम ध्यान से उनकी ग़ज़लें पढ़ते हैं तो यह संदेह दूर हो जाता है ।
   अवाम के शायर हुस्न और इश्क़ की बातें नहीं करते । वे अपनी शायरी को जनता के दुख - सुख और संघर्ष से जोड़ते हैं । अपनी शायरी में वे सत्ता की धज्जियाँ उड़ाते हैं । वे उन जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा करते हैं जिनके नाते जनता बदहाली की हालत में पहुँच गयी है । डी एम मिश्र अपनी ग़ज़लों में हुकूमत के साथ कोई रियायत नही करते , अपने स्वर को बाक़ायदा मुखर करते रहते हैं । उनके भीतर साहसिकता है , तभी तो वह कहते हैं -

             इतनी सी इल्तिजा है चुप न बैठिये हुजूर
          अन्याय के खि़लाफ़ हैं तो बोलिये ज़रूर
          मुश्किल नही है दोस्तो बस ठान लीजिये
          गर सामने पहाड है  तो तोड़िये गुरूर
      वे बहुत आसान भाषा में ग़ज़लें लिखते हैं । जो शायर कठिन भाषा में ग़ज़लें लिख कर अपनी क़ाबिलीयत दिखाते है भले ही वे ग़ज़लें साहित्य का गलहार बने , वह जनता के बीच स्वीकार्य नहीं होगी । ऐसे समय में जब साहित्य में लगातार पाठक -समुदाय कम होता जा रहा है , ऐसे साहित्य की ज़रूरत है जिसमें हमारी भाषा का प्रतिनिधित्व किया गया हो । यह शिकायत बेज़ा नही है कि आजकल की लिखी जा रही कवितायें, ग़ज़लें इतनी अमूर्त होती जा रही हैं कि हमारे हलक तक नहीं पहुंच पातीं । ऐसे समय में मुझे नागार्जुन याद आते हैं । वे कहा करते थे कि हिन्दी कवियों को अपनी कविता में लोकरूपों का प्रयोग करना चाहियें । यह सोच कर मुझे अच्छा लगता है कि डी एम मिश्र की गज़लों ने लोकरूपों का निर्वाह किया है । डी एम मिश्र की ग़ज़लों में सियासत का विद्रूप दिखाई देता है । जो संसद और विधानसभायें मतदाताओं के कल्याण के लिये गठित होती हैं , वे जनता के सपनों को फलीभूत करने के लिये काम नहीं करती हैं  । राजनीति जनसेवा के लिये नही व्यवसाय साधन के निमित्त बन गयी है । राजनीति में माफ़ियां और डान का प्रवेश हो गया है । डी एम मिश्र  के समकालीन अदम गोंडवी कहते हैं ..
  जितने हरामखोर थे कुर्बो  - जवार में
  परधान बन के आ गये अगली कतार में या
  कांजू भुने प्लेट में व्हीस्की गिलास में
  उतरा है रामराज्य विधायक निवास में
    डी एम मिश्र इसी बात को अपनी अंदाज़े-बयाँ में दूसरी तरह कहते हैं-
    ये विधायकों का निवास है दारूलशफ़ा़‘  या हरम कोई
    जनतंत्र कोठा है बन गया उसके लिए कुछ भी नहीं
     आगे एक ग़ज़़ल का अंश देखें - 
     दरबारियों  की भीड़ है दरबार से चलो
     डेरा मेरा उस पार है इस पार से चलो
     किसने ग़लत पता दिया हम आ गये यहाँ
     दिल बार - बार कह रहा  इस द्वार से चलो

   इस ग़ज़ल को पढ़ते हुये यह लग सकता है कि कवि पलायनवादी है । लेकिन ग़ज़लकार की दृष्टि अलग है । दरअसल राजनीति इतनी पतित हो चुकी है कि उससे सहज घृणा होने लगती है । डी एम मिश्र की ग़ज़लों में ऐसे अनेक मंज़र देखने को मिल सकते हैं । उनकी अभिव्यक्ति में नाटकीयता नही़ सहजता है । यही उनके ग़ज़लों की प्राण -शक्ति हैं । डी एम मिश्र के निशाने पर निज़ाम नहीं रसूख़दार लोग हैं जो सत्ता के हितों को पोषित करते है । यह जुगलबंदी सार्वजनिक हो चुकी है । वह सत्ता के किरदार से भलीभांति परिचित है । समकालीन हलचलों पर उनकी नज़र है । अन्य ग़ज़लगो की तरह वे अतीतरागी नही़ है । वे वर्तमान में घटित हो रही घटनाओं को अपनी ग़ज़लों में जगह देते हैं। एक उदाहरण देखें..
             बातें बड़ी-बड़ी करता है सबसे बड़ा मदारी है
             आँखों में वो धूल झोंकता लफ़्जों का व्यापारी है
             जनता से भी उसकी यारी , राजा का भी दरबारी
             ज़रा सँभल कर रहना उससे वो तलवार दुधारी है
      डी एम मिश्र अवाम के लिये अवाम की भाषा में ग़ज़लें कहते हैं । उन्हीं के बीच से शब्द उठाते हैं और अपनी बात करते हैं । उनके पास भाषा का कोई आग्रह नहीं है  । हिंदी उर्दू शब्दों के प्रयोग में कोई गुरेज़ नहीं है । बस वे अपने कहन पर ध्यान देते हैं । इस समय ग़ज़लकारों की कम संख्या नही़ं है । सवाल सिर्फ़ यह है कि कैसे कोई अपनी अलग जगह बनाता है । अपने अंदाजें- बयाँ से पहचाना जाता है । डी एम मिश्र अपने  समकालीनों में अलग दिखाई देते हैं । यही उनकी कामयाबी है ।
                          - स्वप्निल श्रीवास्तव
                           510 अवधपुरी कालोनी , अमानीगंज , फैज़ाबाद 224001

                     मो. 09415332326

वो पता ढूॅढें का बर्ल्व / फ्लैप -----------------------------------

वो पता ढूॅढें का बर्ल्व / फ्लैप
------------------------------------
हिंदी ग़ज़ल इन दिनों अपने रचनात्मक द्वंद्व से गुजर रही है। इसमें एक ओर उर्दू ग़ज़ल की नाजुकी को बनाए रखने की चुनौती है तो दूसरी तरफ दुष्यंत, शलभ और अदम जैसे हिंदी कवियों की यथार्थवादी और समाजोन्मुख काव्य-परंपरा के विकास का दायित्व। इस परंपरा को और पीछे जाकर देखना हो तो निराला, शमशेर और त्रिलोचन आदि की ग़ज़लों में देखा जा सकता है। कहना चाहिए कि समकालीन हिंदी ग़ज़ल अपनी इस काव्य-संस्कृति को निरंतर विकसित कर रही है; और सुपरिचित ग़ज़लकार डी एम मिश्र इसी संस्कृति के वाहक हैं।
       वो पता ढूँढें हमारामिश्र जी का चौथा ग़ज़ल-संग्रह है। 2016 में उनका तीसरा ग़ज़ल-संग्रह आईना-दर-आईनाआया था। उस पर टिप्पणी करते हुए कथाकार संजीव ने कहा था-‘‘श्री मिश्र बुनियादी रूप से परिवर्तन और आक्रोश के शायर हैं’’, और उनकी ग़ज़लें उर्दू ग़ज़ल की रवायती बंदिशों को हू-ब-हू नहीं निभातीं, ताकि इससे उनकी बात का वज़न भी बना रहे और बनक का सौंदर्य भी। यह इसलिए भी कि ‘‘उनकी ग़ज़ल का वजूद जनता के चलते है, न कि शुद्धतावादी आलोचकों के चलते।’’ संजीव जी के इस कथन को मिश्र जी के एक शेर के सहारे कहूँ तो ‘‘हमारी अदा साफ़गोई हमारी/ग़ज़ल भी इशारों में कहते नहीं हैं।’’
       फिर भी अपनी जन-प्रतिबद्धता और प्रतिरोधी चेतना को खुलकर व्यक्त करते हुए भी उनके यहाँ ज़रूरी सांकेतिकता की कमी नहीं है। उदाहरण के लिए उनका यह शेर-
किसी सरकार के हाथों में ताक़त की कमी थी क्या
मगर चोरों, लुटेरों के कलेजे में कहाँ दम था।
       सरसरी तौर से देखें तो इसके व्यंजनार्थ तक सहज ही नहीं पहुँचा जा सकता। इसके लिए सत्ता-व्यवस्था के बुनियादी चरित्र की समझ जरूरी है। सरकार के हाथों में ताक़त की कमी नहीं, लेकिन उसके कलेजे में दम नहीं है -माने इच्छा-शक्ति का दम; वह क्यों नहीं है, क्योंकि सरकार स्वयं ही चोर और लुटेरी है! यानी सत्ता के पास देहबल नहीं, आत्मबल होना चाहिए।
       डी एम मिश्र की ग़ज़लों का यह तेवर जन-प्रतिबद्ध ग़ज़लकारों की उसी काव्य-परंपरा को विकसित करता है, जिसे प्रगतिशील और जनवादी कहा जाता है। शोषित, पीड़ित और वंचित समाज की बहुविध त्रासदियों, विडंबनाओं और उसकी अनथक संघर्ष-चेतना के अनेक बिंब उनके शेरों से उभरते हैं। शोषकों की नज़र के ख़ंजरों और लबों के शोलों की भी उन्हें खासी पहचान है। पाठकों के लिए उनके अनेक शेर अपनी शेरियत में रुचिकर भी हैं और प्रेरणाप्रद भी। बानगी के लिए ये शेर-
       अशुभ लकीरें माथे पर हों उनसे कोई ख़ौफ नहीं
       मगर दिलों के बीच खिंचे जो उस लकीर से डरता हूँ

       आँसुओं की इस नदी में मोतियों का थाल लेकर
       रोशनी की झालरों में कौन है जो टिमटिमाता

       मेरी सुबहों मेरी शामों पे बुलडोजर चला देगा
       वो जालिम  है तो क्या यादों पे बुलडोजर चला देगा

       खुदा गर चाहता है हर बशर दौड़ा चला आए
        तो मेरी भी यही ज़िद है कि मेरे घर खुदा आए

       वो पता ढूँढें हमारा पैन में आधार में
       ऐ खुदा, हम तो ग़ज़ल के चंद अशआरों में हैं

       मेरा दिल तब और धड़कने लगता है
       मेरा क़ातिल रहम करे जब दया करे

       ज़ाहिर है, डी एम मिश्र की ग़ज़लों में यही शेर नहीं हैं जो उनकी समझ, सरोकार, सौंदर्य-दृष्टि और रचनात्मक कौशल के परिचायक हैं। उनके यहाँ उस मिट्टी की भी कमी नहीं, जिसे हमारा किसान-मजदूर अपने पसीने से सींचता है। इसीलिए उन्हें खेतों की हरियालीके साथ बच्चों की थालीजुड़ी नज़र आती है।
       अनायास नहीं कि मिश्र जी की भाषायी संस्कृति भी उस विवाद से परे है, जिसके चलते कुछ लोग ग़ज़ल की गंगा-जमनी तहज़ीब को नकारते हैं। ऐसे शुद्धतावादी आग्रहों से मिश्र जी पूर्णतः मुक्त हैं। उन्हें न हिंदी से गिला है, न उर्दू से शिकायत, क्योंकि वे आँसुओं के हर्फ पढ़ना जानते हैं। इसके बावजूद उन्हें आँसुओं के हर्फ ही काम्य नहीं हैं, बल्कि वे उनके हक़ तक जाते हैं। उनकी संवेदना की भी एक वेदना है, तर्क है। मात्र भावोच्छवास नहीं है वह -‘‘सहारा था उन्हें बनना सहारा ढूँढते हैं वो/कहीं का भी नहीं रखती जवाँ बच्चों को बेकारी।’’ यहाँ यह बेकारीशब्द ही हमें सत्ता-व्यवस्था के प्रतीकार्थ तक ले जाता है। ज़ाहिर है, ऐसे भाषायी प्रयोग बिना वैज्ञानिक दृष्टि के संभव नहीं हो सकते। डी एम मिश्र के यहाँ यह दृष्टि निरंतर सक्रिय दिखाई देती है। इसीलिए इनका यह कथन भी गौर करने लायक है-
शब्दों की धार को कभी मरने नहीं दिया
ग़ज़लें हमारी और हैं नग़मे हमारे और।

-रामकुमार कृषक

डॉ डी एम मिश्र की एक मशहूर गजल

नम मिट्टी पत्थर हो जाये ऐसा कभी न हो
मेरा गाँव, शहर हो जाये ऐसा कभी न हो।
हर इंसान में थोड़ी बहुत तो कमियाँ होती है
वो बिल्कुल ईश्वर हो जाये ऐसा कभी न हो।
बेटा, बाप से आगे हो तो अच्छा लगता है
बाप के वो ऊपर हो जाये ऐसा कभी न हो।
मेरे घर की छत नीची हो मुझे गवारा है
नीचा मेरा सर हो जाये ऐसा कभी न हो।
खेत मेरा परती रह जाये कोई बात नहीं
खेत मेरा बंजर हो जाये ऐसा कभी न हो।
गाँव में जब तक सरपत है बेघर नहीं है कोई
सरपत सँगमरमर हो जाये ऐसा कभी न हो।
विशिष्‍ट गजलकार --आंच पत्रिका का  जून 2018 अंक
आंच साहित्यिक वेब पत्रिका का नया अंक आपको अर्पित करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है ।
इस अंक के विशिष्ट गज़लकार काॅलम में पढ़िए सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार डी एम मिश्र जी को ।इनकी गज़लें कहन के टटकापन और सामाजिक सरोकारों से लबरेज़ होने की वज़ह से बेहद पसंद की जाती है ।उन्हें हार्दिक बधाई। -- डॉ भावना 

बनावट की हँसी अधरों पे ज़्यादा कब ठहरती है
छुपाओ लाख सच्चाई निगाहों से झलकती है
कभी जब हँस के लूटा था तो बिल्कुल बेख़बर था मैं
मगर वो मुस्कराता भी है तो अब आग लगती है
बहुत अच्छा हुआ जो सब्ज़बाग़ों से मै बच आया
ग़नीमत है मेरे छप्पर पे लौकी अब भी फलती है
मेरे घर से कभी मेहमाँ मेरा भूखा नहीं जाता
मेरे घर में ग़रीबी रहके मुझ पे नाज़ करती है
कहाँ से ख़्वाब हम देखें हवेली और कोठी के
हमारी झोपड़ी में आये दिन तो आग लगती है
जिसे देखो वही झूठा दिलासा देके जाता है
लुटेरे कह रहे निर्धन की भी क़िस्मत बदलती है
2
अमीरी है तो फिर क्या है हर इक मौसम सुहाना है
ग़रीबों के लिए सोचो कि उनका क्या ठिकाना है
उसे जो मिल गया था बाप-दादा से विरासत में
अभी तक वो बिछौना है , वही कंबल पुराना है
किसी फ़़ुटपाथ पर जीना , किसी फ़ुटपाथ पर मरना
कहाँ जाये न इसके घर ,न कोई आशियाना है
तुम्हारा शहर है फिर भी वही चेहरा है उतरा-सा
हुकूमत भी तुम्हारी है ,तुम्हारा ही ज़माना है
मेरे शेरों का क्या मेयार है वो क्या समझ पाये
वो ज़ालिम है मगर उसको भी आईना दिखाना है
लुटेरे हम फ़कीरों से भला क्या ले के जायेंगे
कि दिल भी जोगिया है और मन भी सूफ़ियाना है
बता दो ज्योतिषी को क्या मेरी क़िस्मत वो बाँचेगा
दुखों से है मेरी यारी , ग़मों से दोस्ताना है
तेरे जुल्मो सितम से अब तनिक भी डर नहीं लगता
तेरे खंज़र से मेरे खू़न का रिश्ता पुराना है
न कुंडी है, न ताला है, न पहरा है , न पाबंदी
यहाँ पर सब बराबर हैं , ये उसका शामियाना है।
3
जामे ज़हर भी पी गया अश्कों में ढालकर
बैठा था मसीहा मेरा खंज़र निकालकर
खेती में जो पैदा किया वो बेचना पड़ा
बच्चों को अब खिला रहा कंकड़ उबालकर
जल्लाद मुझको कह रहा हँस करके दिखाओ
मेरे गले में मूँज का फंदा वो डालकर
आँखों की सफेदी न सियाही ही आयी काम
देखेंगे गुल खिलेगा क्या आँखों को लाल कर
मरने के खौफ से ही तू तिल -तिल मरेगा रोज़
कब तक डरेगा जुल्म से खुद से सवाल कर
अपने ही अहंकार में जल जायेगा इक दिन
थूकेगा न इतिहास भी इसका खयाल कर
इन्सान के कपड़े पहन के आ गया शैतान
बेशक मिलाना हाथ उससे पर सँभालकर
4
अँधेरा जब मुक़द्दर बन के घर में बैठ जाता है
मेरे कमरे का रोशनदान तब भी जगमगाता है
किया जो फ़ैसला मुंसिफ़ ने वो बिल्कुल सही लेकिन
ख़ुदा का फ़ैसला हर फ़ैसले के बाद आता है
अगर मर्ज़ी न हो उसकी तो कुछ हासिल नहीं होता
किनारे पर लगे कश्ती तो साहिल डूब जाता है
खिलौने का मुक़द्दर है यही तो क्या करे कोई
नहीं खेलें तो सड़ जाये , जो खेलें टूट जाता है
ख़ुदा ने जो बनाया है ज़रूरी ही बनाया है
कभी ज़र्रा , कभी पर्वत हमारे काम आता है
यही विश्वास लेकर घर से अपने मैं निकल आया
अँधेरे जंगलों में रास्ता जुगनू दिखाता है
5
कभी लौ का इधर जाना , कभी लौ का उधर जाना
दिये का खेल है तूफ़ान से अक्सर गुज़र जाना
जिसे दिल मान ले सुंदर वही सबसे अधिक सुंदर
उसी सूरत पे फिर जीना, उसी सूरत पे मर जाना
खिले हैं फूल लाखों , पर कोई तुझ सा नहीं देखा
तेरा गुलशन में आ जाना बहारों का निखर जाना
मिलें नज़रें कभी उनसे क़यामत हो गयी समझो
रुके घड़कन दिखे लम्हों में सदियों का गुज़र जाना
किया कुछ भी नहीं था बस ज़रा घूँघट उठाया था
अभी तक याद है मुझको तुम्हारा वो सिहर जाना
6
पुरख़तर यूँ रास्ते पहले न थे
हर कदम पर भेड़िये पहले न थे
अब के बच्चे भी तमंचे रख रहे
इतने सस्ते असलहे पहले न थे
जल को भी दरपन बना लेते थे लोग
इतने गँदले आइने पहले न थे
देश में पहले भी नेता हो चुके
यूँ लुटेरे दोगले पहले न थे
दोस्तो कितना पतन होगा अभी
इस क़दर पुल टूटते पहले न थे
माँगते थे पुत्र , पैसे बाप से
हक़ जताकर छीनते पहले न थे
जब से छूटी नौकरी यह हाल है
यूँ सनम तुम रूठते पहले न थे
……………………………………………….
परिचय : आईना-दर-आईना, उजाले का सफर और रोशनी का कारवॉ गजल-संग्रह प्रकाशित. आकाशवाणी, दूरदर्शन, कवि- सम्मेलनों और मुशायरों के भी एक जरूरी नाम के रूप में ख्‍यात. कई संस्थाओं की ओर से पुरस्कृत.
सम्पर्क -डॉ डी एम मिश्र , 604 सिविल लाइन निकट राणा प्रताप पी जी कालेज , सुलतानपुर -228001
मोबाइल 09415074318

मैं शोला तो नहीं फिर भी हूँ इक नन्हीं-सी चिन्गारी

मैं शोला तो नहीं फिर भी हूँ इक नन्हीं-सी चिन्गारी
 जो तारे टूटकर जुगनू बने उनसे भी है यारी।

 हज़ारों बार यूँ पीछे मुझे हटना पड़ा फिर भी
 न तो उत्साह घटता है, न तो रुकती है तैयारी।

 सुबह से शाम तक जो खेलते रहते हैं दौलत से 
 उन्हें मालूम क्या मु़फ़लिस की क्या होती है दुश्वारी।

 कभी भी बंद हो सकती, कभी छीनी भी जा सकती
 भरोसा क्या करें उसका वो है इमदाद सरकारी ।
  
 समझ पाया कोई यारो जु़बाँ क्या चीज़ होती है
 कभी तीखी, कभी प्यारी, कभी छूरी, कभी आरी।

 सहारा था उन्हें बनना, सहारा ढूँढते हैं वो 
 कहीं का भी नहीं रखती जवाँ बच्चों को बेकारी।

 किसी मौसम के हम मोहताज़ हो यह हो नहीं सकता
 हमेशा ही खिली रहती हमारे मन की फुलवारी।

 ग़रीबों के भी दिल होता मेरे घर भी कभी आओ
 बिछा दूँगा तुम्हारे रास्ते में चाँदनी सारी।